Search This Blog

Sunday, June 26, 2011

LAW and ORDER in INDIA

 by Ml Gurjar-

कानून किसका पक्ष लेता है है सभी जानते हैं ..उदासीन कानून ..लम्बी न्याय व्यवस्था की प्रक्रिया ..महंगा न्याय जूठे गवाहों पर टिका न्याय ..इस प्रकार की प्रैनिती को जन्म देता है ..आज ये हालात है कानून से शरीफ डरता है ..बदमाश को कोई खौफ नहीं ..क्योंकि वो कानून से रोज खिलवाड़ करता है ..हिंसा किसी भी सुरत में जायज नहीं ..पर समाज में इस प्रकार की घटनाओं को रोका नहीं जा सकता जब की कानून की पालना ..बिना विद्वेष भाव से नहीं हो जाती ..

No comments: